जन सुराज ने रामगढ़ से सुनील सिंह कुशवाहा को बनाया उम्मीदवार, प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा
Jan Suraaj Candidate Sunil Singh Kushwaha: कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा के लिए जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने सुनील सिंह कुशवाहा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. पांच नामों में से कुशवाहा को चुना गया, जो लंबे समय से जमीन से जुड़े राजनीतिक कार्यों में सक्रिय हैं. मनोज भारती ने बताया कि कुशवाहा स्वर्गीय काशीराम के साथ काम कर चुके हैं और रामगढ़ के समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जन सुराज ने साफ और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी है. हालांकि, जिन पांच नामों पर सहमति बनी थी, उनमें से अन्य प्रत्याशी कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. कुशवाहा की उम्मीदवारी से पार्टी परिवारवाद और वंशवाद से दूर रहने का संदेश दे रही है.