बेतिया में पुलिस जीप को धक्का मारते जवान, हाईटेक पुलिस की पोल खुली, उठे सवाल
बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां पुलिस जीप बंद हो गई और जवानों को उसे धक्का मारकर थाने तक लाना पड़ा. रात्रि गश्ती के दौरान नरकटियागंज पुलिस की जीप अचानक खराब हो गई, जिसके बाद जवानों ने जीप को धक्का मारकर वापस थाने पहुंचाया. हथियारों से लैस जवानों के लिए यह दृश्य हाईटेक पुलिस के दावों की पोल खोलता है. सवाल उठता है कि ऐसी जीप से पुलिस कैसे अपराधियों का पीछा करेगी या समय पर घटनास्थल तक कैसे पहुंचेगी.