Jay Shah ने बताया Ishan Kishan को भारतीय टीम में वापसी का रास्ता, देखें वीडियो
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट किया है कि इशान किशन को भारतीय टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. साथ ही, पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भी उन्हें दिलीप ट्रॉफी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है. दिसंबर 2023 से टीम से बाहर चल रहे इशान किशन ने हाल ही में बुछी बाबू इन्विटेशनल टूर्नामेंट में झारखंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उनकी फॉर्म में वापसी के संकेत मिले हैं. अब सभी की निगाहें दिलीप ट्रॉफी पर टिकी हैं, जहां इशान का प्रदर्शन उनके करियर के लिए अहम साबित हो सकता है.