भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने तेजस्वी यादव को दी क्लीन चिट, बंगला खाली करने के आरोपों पर दिया बयान
पटना: बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बंगला खाली करते समय समान ले जाने के आरोपों पर क्लीन चिट दी है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सहयोगियों द्वारा तेजस्वी पर आरोप लगाए गए थे कि बंगला खाली करते समय समान हटा लिया गया था. मंत्री जयंत राज ने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने बताया कि समान की जांच और मिलान में समय लगता है, और अब तक इस मामले में किसी भी तरह की नोटिस जारी करने की बात सामने नहीं आई है. अधिकारी इस मामले की देखरेख कर रहे हैं.