VIDEO: पटना-गया रेलखंड पर टला बड़ा हादसा, रेलवे क्रॉसिंग में फंसी जेसीबी मशीन
जहानाबाद: पटना-गया रेलखंड के वाणावर हॉल्ट के समीप एक बड़ा हादसा टल गया. मखदुमपुर के वाणावर हॉल्ट के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक जेसीबी मशीन पटरी में फंस गई थी. स्थानीय लोगों ने गमछा लहराकर ड्राइवर को सतर्क किया, जिससे तेज रफ्तार से आ रही मेमो पैसेंजर ट्रेन को रोका जा सका. ड्राइवर की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की तत्परता से हादसा टल गया. दूसरी जेसीबी बुलाकर फंसे हुए जेसीबी को हटाया गया और रेल परिचालन फिर से शुरू हुआ. प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि स्थानीय लोगों की तत्परता से ही यह बड़ा हादसा टल पाया.