बिहार में पुल ढहने के मुद्दे पर बोले JDU प्रवक्ता KC Tyagi, कहा- `जांच होनी चाहिए`
दिल्ली: जेडीयू प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने मुख्यमंत्री के बयान का स्वागत करते हुए कहा, "मैं मुख्यमंत्री के बयान का स्वागत करता हूं कि जितने भी पुल निर्माणाधीन हैं, बन चुके हैं या ढह गए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए." आपको बता दें की हाल ही में बिहार में कई पुलों के ढहने की घटनाओं के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सभी पुलों की जांच करवाई जाएगी. जांच के माध्यम से निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.