लो शुरू हो गई NDA में रार, CAA पर JDU नेता ने किया बड़ा दावा
JDU MLC Khalid Anwar On CAA: जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने सीएए, एनआरसी और बिहार लोकसभा चुनाव पर बयान दिया है. जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर जेडीयू कोटे से लगातार दूसरी बार एमएलसी बने हैं. एमएलसी बनने के बाद वह मोतिहारी स्थित बरियारपुर मदरसा पहुंचे. मीडिया को संबोधित करते हुए खालिद अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार में सीएए लागू नहीं होगा. बिहार में न तो एनआरसी की जरूरत है और न ही एनपीआर की. देश में भले ही CAA लागू हो जाए, लेकिन बिहार में ये कभी लागू नहीं होगा. क्योंकि बिहार में नीतीश की सरकार है और नीतीश की सरकार में यहां सभी लोग बराबर और सुरक्षित हैं.