`हमारा प्रयास 4 से 5 मंत्रालय हो`, मोदी की शपथ से पहले JDU नेता GM Shaheen ने की बड़ी मांग
जेडीयू नेता आलोक कुमार सुमन, जीएम शाहीन और हर्षवर्धन सिंह आज दिल्ली स्थित सीएम नीतीश कुमार के आवास पर मिलने पहुंचे. वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए नेताओं ने कह कि अभी कोई मीटिंग नहीं है और फ़िलहाल हम किसी के टच में नहीं है. नेताओं ने कहा कि NDA के साथ सरकार मजबूती के साथ चलेगी और हमारी कोशिश है की 4 से 5 मंत्रालय हो हमारे पास. जिस हिसाब से हम चाहते है वो अच्छी सरकार बनेगी. देखें वीडियो