`टिकट वाला कुर्ता चोरी हो गया`, भागलपुर से टिकट नहीं मिलने पर बोले JDU नेता Gopal Mandal
भागलपुर से टिकट नहीं मिलने पर राजद विधायक गोपाल मंडल ने नाराजगी जताई है. लोकसभा का टिकट न मिलने का कारण उन्होंने बताया कि जिस टिकट के लिए वह सोच रहे थे वह उनकी जेब से निकल गया है. उन्होंने कहा कि जिस कुर्ते में उनका टिकट था वह चोरी हो गया है. आगे कहा कि वे अब टिकट पाने वाले अजय मंडल के लिए प्रचार करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि वह नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री बनेंगे. वह पार्टी के फाउंडेशन सदस्य हैं और पार्टी में बने रहेंगे. जब टिकट नहीं मिलने का कारण पूछा गया टी उन्होंने कहा की नीतीश कुमार को लगा कि उन्हें टिकट देने से उनका एक विधायक कम हो जाएगा. इस बयान से गोपाल मंडल ने अपना असंतोष साफ कर दिया.