`CM Nitish को PM के रूप में देखना चाहते हैं, NDA करे विचार` : JDU नेता Jama Khan
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता जमा खान ने बड़ा बयान दिया है. जमा खान ने zee मीडिया से बातचीत में कहा बिहार ही नहीं पूरा देश हमारे नेता नीतीश कुमार के कार्य को जानता है. अगर देश का बागडोर नीतीश कुमार के हाथों में आता है तो देश के गरीब कमजोर वर्ग जो भी परेशान और बेसहारा है उनको एक सहारा मिलेगा. सभी लोग चाहते हैं प्रधानमंत्री नीतीश कुमार बने और अगर उनको आगे किया जाता है तो और भी जो साथी हैं वह हम लोग से हाथ मिला लेंगे. एनडीए को विचार करना चाहिए.