जदयू नेता नीरज कुमार ने शारदा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया, कहा- `यह कैसा संयोग है...`
सौरभ झा Tue, 05 Nov 2024-11:58 pm,
Neeraj Kumar On death of Sharda Sinha: पटना: बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन छठ महापर्व के 'नहाय खाय' के अवसर पर हो गया, जिससे पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है. जदयू नेता नीरज कुमार ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, "यह कैसा संयोग है कि 'छठी मैया' के गीत को देशभर में पहुंचाने वाली महान गायिका ने इसी शुभ अवसर पर अंतिम सांस ली." शारदा सिन्हा का भारतीय लोक संगीत में अविस्मरणीय योगदान रहा है. उनकी आवाज में छठ के गीत हर बिहारवासी के दिल के करीब रहे हैं. ‘बिहार कोकिला’ के नाम से प्रसिद्ध सिन्हा ने अपने गीतों से बिहार की संस्कृति और परंपराओं को पूरे देश में पहचान दिलाई. उनके निधन से संगीत जगत में एक युग का अंत हो गया है, जिससे उनके लाखों प्रशंसक शोक में डूबे हुए हैं.