Jitan Ram Manjhi को JDU नेता Neeraj Kumar का जवाब, कहा- `विशेष राज्य का दर्जा हक की मांग`

सौरभ झा Jul 14, 2024, 19:02 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना हमारा हक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहारी बोझ नहीं है, बल्कि बोझ उठाता है. बिहार विधान मंडल ने सर्वसम्मति से यह मांग की है और जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी इसे स्वीकार किया है. रुपौली उपचुनाव में जेडीयू की हार पर नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए घटक दलों को समीक्षा करनी चाहिए कि कहां चूक हुई. वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक स्वास्थ्य मुंबई जाने के लिए ठीक रहता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link