JDU के पूर्व विधायक ने I.N.D.I.A Alliance पर बोला हमला, स्वार्थ और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन बताया
कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे मटिहानी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने इंडी गठबंधन को स्वार्थ और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन करार दिया है. आज अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बोगो सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन इजकल्टु कुर्सी गठबंधन, लुटेरों का गठबंधन, असामाजिक लोगों का गठबंधन. भारतीय गठबंधन के मूल नेता राहुल गांधी हैं और वह राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं. भारत की जनता ने कांग्रेस को लगभग 55 वर्षों तक शासन करने का अवसर दिया. उनके पिता श्री और दादा-दादी को विभिन्न प्रकार से सेवा करने का अवसर दिया. लेकिन कांग्रेस पार्टी परिवारवाद तक ही सीमित रही. जानिए पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह ने और क्या कहा.