KK Pathak को लेकर JDU MLC गुलाम गौस का बड़ा बयान, कहा- `उन्हें रांची या आगरा भेजा जाए`
जेडीयू पार्टी के नेता शिक्षा विभाग के अधिकार के के पाठक को लेकर सवाल उठा रहे हैं. केके पाठक को लेकर जेडीयू-बीजेपी नेताओं ने विधान परिषद में हंगामा किया और उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए. जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि केके पाठक को मानसिक बीमारी है. जानिए गुलाम गौस ने और क्या कहा