JDU सांसद Sanjay Jha का RJD पर हमला, कहा-`CM Nitish के काम को क्यों हड़पना चाहते हैं`
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमीन के बदले नौकरी वाले बयान के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हम डरते नहीं हैं. इसपर जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि यह कोर्ट ने संज्ञान लिया है. कात्याल का जमानत डीनाय हुआ उसका आर्डर पढ़ लीजिए. यह मैटर कोर्ट में है. जमीन लिया गया नौकरी के बदले. सामने में है कोर्ट डिसाइड करेगा उसमें क्या करना है. कोर्ट फैसला लेगा इस पर. आरक्षण को लेकर तेजस्वी के ट्वीट पर संजय झा ने कहा कि बिहार में जातीय गणना नीतीश कुमार का कराया है. जब इंडिया गठबंधन का मुंबई में मीटिंग थी उस मीटिंग में नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय गणना पूरे देश में होना चाहिए. कांग्रेस ने उस मीटिंग में उसका विरोध किया. यह नीतीश कुमार का कराया हुआ है. नीतीश कुमार के काम को क्यों हड़पना चाहते हैं.