JDU सांसद Sanjay Jha का राज्यसभा में पहला संबोधन, बाढ़ और Darbhanga AIIMS मुद्दों पर की बात
राज्यसभा में जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जिसने जातीय गणना का काम पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि जब हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगाई, तो बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान संजय झा ने 2005 में तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा संविधान की भावना के विपरीत किए गए कार्यों से लेकर उत्तर बिहार में बाढ़ के कारगर समाधान और दरभंगा में एम्स के तेजी से निर्माण जैसे राज्यहित और जनहित के अहम मुद्दों पर चर्चा की.