तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन पर JDU सांसद संजय झा का पलटवार, कहा-`अपराधियों के लिए नहीं जगह`
JDU MP Sanjay Jha: पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. संजय कुमार झा ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, तेजस्वी यादव इस तरह के बयान जारी करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार अपराध पर सख्त रुख अपनाए हुए है. बिहार में किसी भी अपराधी को राजनीतिक सुरक्षा नहीं दी जाती है, और अगर कोई अपराध होता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाती है. संजय कुमार झा ने यह भी कहा कि अपराध दुनियाभर में कहीं भी हो सकता है, लेकिन बिहार में अपराधियों को पकड़कर सजा दी जाती है. उन्होंने साफ किया कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में कानून का पालन सख्ती से होता है, और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है.