Tejashwi के गोडसे वाले बयान पर JDU का पलटवार, कहा- `भागलपुर दंगों के आरोपियों को किसने शम्मानित किया`
पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार पर दिए गए बयान को लेकर जदयू ने कड़ा पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को संरक्षण देते हैं और गांधी को मानने वाले नीतीश, गोडसे का समर्थन करते हैं. इस पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि तेजस्वी सांप्रदायिकता से लड़ने का दावा करते हैं, तो उन्हें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि उनके पिता लालू यादव ने भागलपुर दंगे के आरोपियों का सोनपुर मेले में सम्मान किया था.