JDU की प्रेशर पॉलिटिक्स, विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई `बड़े भाई` की लड़ाई!
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने साफ कर दिया है कि चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत के पीछे नीतीश कुमार का नेतृत्व अहम है, और आगामी चुनाव में भी यही फार्मूला अपनाया जाएगा. कुशवाहा ने बताया कि सीट बंटवारे का फैसला नेताओं के बीच बैठकर तय किया जाएगा. उनके अनुसार, 2025 में एनडीए 225 सीटें पार करेगा, जिसमें जेडीयू और अन्य सहयोगी दल शामिल होंगे.