`परिवार के लोगों को आगे बढ़ाना चाहते थे`, अली अशरफ फातमी के इस्तीफे पर JDU
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि हमें पहले से पता था कि अली अशरफ जेडीयू की नीतियों और सिद्धांतों का पालन नहीं कर सकते. नीतीश कुमार सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सभी को अपना परिवार मानते हैं. लेकिन कुछ लोग अपने परिवार को ही अपना सब कुछ मानते हैं. अली अशरफ भी यही काम कर रहे थे.