RSS प्रमुख के बयान पर JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने दी प्रतिक्रिया, तेजस्वी की यात्रा पर भी उठाए सवाल
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की बात पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आरएसएस एक सांस्कृतिक संगठन है, लेकिन जनसंख्या विस्फोट पर देशभर में विमर्श होता रहा है. नीरज कुमार ने यह भी कहा कि बचपन से हम जनसंख्या नियंत्रण की गंभीरता के बारे में पढ़ते आए हैं. इसके अलावा, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्राओं पर भी नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव प्रवासी बिहारी हैं और उनकी कोई यात्रा पूरी नहीं हो पाई है, जबकि नीतीश कुमार हमेशा जनता के बीच रहते हैं. नीरज कुमार ने विपक्ष के आरोपों पर भी जवाब दिया और कहा कि सत्ता में रहते हुए यात्रा में सरकारी संसाधनों का उपयोग किया जाता है, लेकिन सत्ता से बाहर आते ही इसे दुरुपयोग बताया जाता है.