`दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा`, Chapra violence पर JDU प्रदेश अध्यक्ष Umesh Kushwaha का बयान
Chapra violence: छपरा हिंसा पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस घटना पर अधिकारियों से बात हुई है, जांच चल रही है. जो दोषी होंगे उन्हें बख्शा नही जाएगा. हार से बौखलाहट से रोहिणी बूथ पर गई थी. इसके बाद लोग उग्र हुए. इस घटना से स्पष्ट हो गया रोहिणी की हार निश्चित है.