पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर जेडीयू का बयान, कहा – ‘सुरक्षा मानकों का पालन कर रही है राज्य सरकार’
पटना: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव अपनी सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. हाल ही में उनके दोस्त ने विदेश से बुलेट प्रूफ कार मंगवाकर उन्हें दी, जिसके बाद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को उनकी सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है, लेकिन उनके चाहने वाले उनके लिए चिंता कर रहे हैं. वहीं इस मुद्दे पर जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि सांसदों के लिए सुरक्षा मानकों का पालन राज्य सरकार कर रही है. यदि कोई विशेष सुरक्षा की आवश्यकता होती है, तो सुरक्षा आईजी से आवेदन किया जा सकता है. आवेदन के बाद पुलिस द्वारा जांच की जाती है कि क्या विशेष सुरक्षा की जरूरत है या नहीं. नीरज कुमार ने यह भी बताया कि पप्पू यादव को सांसद के तौर पर पूरी सुरक्षा दी जा रही है.