Jehanabad: बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत
जहानाबाद: मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिदेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार को हुई भगदड़ में तीन महिलाओं सहित सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर में भीड़ बहुत ज्यादा थी, और जल चढ़ाने आए श्रद्धालुओं और एक फूल बेचने वाले के बीच हुए विवाद के बाद हालात बिगड़ गए. इस विवाद के बाद लाठीचार्ज की गई, जिसके चलते भगदड़ मच गई. इस हादसे में प्रशासन की अनुपस्थिति और लापरवाही की भी बात सामने आई है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश है.