Jharkhand Assembly Election: जमशेदपुर पश्चिम सीट से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने डाला वोट

सौरभ झा Nov 13, 2024, 14:39 PM IST

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में जमशेदपुर पश्चिम सीट से एनडीए के उम्मीदवार और जदयू नेता सरयू राय ने बुधवार सुबह अपना वोट डाला. मतदान के बाद, राय ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और अपने प्रतिद्वंद्वी बन्ना गुप्ता पर तंज कसते हुए कहा कि गुप्ता उनके लिए कोई चुनौती नहीं हैं; कांग्रेस का कोई और उम्मीदवार उनसे बेहतर मुकाबला कर सकता था. सरयू राय ने झारखंड में सत्ता परिवर्तन की उम्मीद जताई और भाजपा नेतृत्व वाली गठबंधन की जीत का भरोसा व्यक्त किया. मतदान के पहले चरण में जनता की दिलचस्पी और उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर को देखते हुए पूरे झारखंड में चुनावी माहौल गरमा गया है. मतदान प्रक्रिया की शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच, नेताओं ने जनता से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link