झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नतीजों से पहले किया बड़ा दावा, कहा-`14 सीटें जीतेंगे`
Babulal Marandi: झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एग्जिट पोल पर बयाना देते हुए कहा है कि सब अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया और जो इनपुट है हमारे पास उस आधार पर झारखंड में 14 सीटों पर जीतेंगे. 400 पार का नारा यूँ नहीं दी गई थी, 350 के आसपास NDA था 50 सीट और जितना था हम दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों से लक्ष्य पूरा होगा. एग्जिट पोल में भी ऐसा दिखा रहा है की इंडिया गठबंधन हर बार ऐसे ही बोलते हैं. जबतक रिजल्ट नहीं आया है तबतक खुशियाँ मनाने दीजिये. इंडिया गठबंधन के बैठक पर बोले, इंडिया गठबंधन को पता है कि चुनाव परिणाम के बात उनके साथ कोई बैठने वाला नहीं है.