झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बोले- `हम पूरी तरह तैयार`
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने खुशी जताते हुए कहा, "हम चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज इसकी घोषणा हो गई है. हम पूरी तरह से तैयार हैं." उरांव ने कहा कि सरकार की उपलब्धियां ही चुनावी मुद्दा होंगी. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले चुनाव में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है. मंत्री ने विश्वास जताया कि जनता उनकी सरकार के कामों को देखेगी और समर्थन देगी. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे.