Jharkhand elections: बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति, AJSU की एक सीट पर अड़चन
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे की रूपरेखा तय कर ली है. हालांकि, एक सीट को लेकर AJSU और BJP के बीच समस्या बनी हुई है. असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि इस सीट पर अभी बातचीत चल रही है. बीजेपी ने साफ किया है कि चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बैनर तले मिलकर लड़ा जाएगा. चुनाव आयोग (ECI) आज झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. यह चुनाव NDA और विपक्षी गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.