रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो
राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि जहां राम हैं वहीं अयोध्या है. कहीं भी किसी को भी पूजा करने की मनाही नहीं है और ना कोई रोक टोक है. उन्होंने कहा भगवान राम व्यक्ति विशेष के नहीं बल्कि सबों के भगवान हैं और हमारे भी हैं. मौका मिलेगा तो भगवान राम का आशीर्वाद लेने जरूर जायेंगें. आपको बता दें कि एक दिवसीय दौरे पर चतरा आगमन के दौरान मंत्री इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे. जहां पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माता भद्रकाली और कालेश्वरी मंदिर में किसी को पूजा पाठ करने के लिए रोक नहीं है उसी प्रकार अयोध्या में भी पूजा अर्चना के लिए किसी को रोक नहीं है.