साउथ अफ्रीका में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर, वतन वापसी की लगाई गुहार
बोकारो: साउथ अफ्रीका के कैमरून में फंसे बोकारो सहित झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों ने वतन वापसी की गुहार लगाई है. मजदूरों का कहना है कि पिछले चार महीनों से उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. बोकारो, हजारीबाग और गिरिडीह जिलों के ये मजदूर सोशल मीडिया के जरिए सरकार से मदद मांग रहे हैं. फंसे मजदूरों में मोहन महतो, डेगलाल महतो, गोविंद महतो, चुरामन महतो, जगदीश महतो, मुरारी महतो सहित कई अन्य शामिल हैं. मजदूरों ने बकाया वेतन के भुगतान की भी मांग की है.