शपथ लेने झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्टेज पर पहुंचे, समारोह में शामिल हुए कई प्रमुख नेता
रांची (झारखंड): आज झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में राज्य की राजनीति के कई बड़े नाम शामिल हुए. शपथ ग्रहण के दौरान रांची के मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हेमंत सोरेन के साथ उनकी पार्टी के समर्थकों और अन्य दलों के नेता भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद राज्य के लिए उनके नए कार्यकाल की शुरुआत हो गई है, जो राज्य की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है.