झारखंड में सियासी तब्दील के बीच Sita Soren ने कसा तंज, कहा- `JMM का अलग संविधान`
दुमका, झारखंड: भाजपा नेता सीता सोरेन ने JMM पर तीखा हमला बोला, कहा, "JMM का अलग संविधान बना हुआ है, जिसमें किसी को कभी भी कुर्सी पर बैठा और उठा दिया जाता है." सीता सोरेन ने आगे कहा कि, "चम्पाई सोरेन JMM के पुराने नेता हैं. हेमंत सोरेन को देखना चाहिए था की विधानसभा चुनाव में 3-4 महीने बाकी हैं. ऐसे में अगर वे (चम्पाई सोरेन) अपना कार्यकाल जारी रखते तो क्या हो जाता?"