झारखंड को मिलेगी तीसरी वंदे भारत रांची से बनारस ट्रेन की सौगात, टाइम टेबल जारी
पटना-कोलकाता के बाद अब रांची से बनारस तक का सफर सुहाना होगा. दरअसल, झारखंड को तीसरी वन्दे भारत वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. यह ट्रेन रांची से धार्मिक नगरी बनारस तक जायेगी. बनारस जाने वाली नयी चमचमाती ट्रेन हटिया यार्ड में आ गयी है. जिसे 12 मार्च को हरी झंडी दिखाकर परिचालन शुरू किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ऑनलाइन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे तो रांची रेलवे स्टेशन परिसर में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांसद समेत कई लोग मौजूद रहेंगे. नई वंदे भारत का रंग भगवा है जो लोगों को आकर्षित कर रहा है.