Jharkhand Vidhan Sabha: मानसून सत्र से पहले गरजे मंत्री हफीजुल हसन, कहा-`विपक्ष को मिलेगा जवाब`

सौरभ झा Jul 25, 2024, 22:14 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है, और इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सत्ताधारी दल ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति बना ली है. मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि मानसून सत्र में कुल 6 कार्य दिवस होंगे, जो पहले भी इतने ही रहे हैं. मंत्री हफीजुल हसन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सिर्फ मीटिंग करता है जबकि राज्य सरकार काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड को आम बजट में उसका हक नहीं मिला है. विधि व्यवस्था पर बोलते हुए हसन ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था पूर्ववर्ती सरकार से बेहतर है. बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले को चुनावी स्टंट बताते हुए हसन ने कहा कि यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने विपक्ष को सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलने देने की नसीहत दी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link