झारखंड के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, कहीं चलेगी लू तो कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज अलग-अलग रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि कहीं लू चलेगी तो कहीं तेज हवा के साथ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. जिन इलाकों में लू की चेतावनी जारी की गयी है उनमें पलामू और संताल परगना शामिल है. इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों के लिए 14 जून तक हीट वेव (लू) को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. जबकि, कई जिलों के लिए गर्जन, वज्रपात और तेज हवा को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. पलामू के लोगों को 14 जून के बाद ही गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जतायी गयी है.