Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून की दस्तक, कल से भारी बारिश की संभावना
सौरभ झा Mon, 24 Jun 2024-3:14 pm,
रांची: झारखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. हाल ही में सूरज की तपिश और लू के कारण झारखंडवासियों को काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन मानसून के आगमन से राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल से 29 जून तक राज्य के सभी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी. इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ बरतने की अपील की गई है. मानसून की यह बारिश कृषि के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी, जिससे किसानों में खुशी की लहर है.