Jharkhand Weather: झारखंड में पहली बार रेड अलर्ट जारी, कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार
सौरभ झा Wed, 12 Jun 2024-8:12 pm,
राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में मौसम विभाग द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. धूप की तपिश और लू की लहर से लोग परेशान हैं. राज्य भर में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है और कई जिलों में तापमान 45 डिग्री भी छू रहा है. वही गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने पहली बार झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया है उन इलाकों में जहां तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है. राजधानी रांची में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को घरों पर रहने की हिदायत दी गई है. वहीं राज्य भर में स्कूलों को भी 15 जून तक बंद करने के आदेश दिए गए है. वहीं राजधानी रांची के लोगों का कहना है कि पूरे दिन भीषण गर्मी के कारण उन्हें बहुत परेशानी हो रही है. शरबत बेचने वाले दुकानदार बताते हैं कि उनके दुकान पर ग्राहक शाम 5:00 बजे के बाद आते हैं. वहीं लोगों का भी कहना है कि सुबह 11:00 बजे से ही धूप और लू का प्रभाव पड़ने लगता है जिसके कारण उन्हें घर से निकलने का मन नहीं करता.