Jitan Ram Manjhi का Nitish पर वार, कहा-`मानसिक स्थिति ठीक नहीं`, वहीं Nityanand Rai ने Gopalganj मामले पर महागठबंधन सरकार पर साधा निशाना
जहानाबाद पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में अराजक की स्थिति बनी हुई है. हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है और बिहार सरकार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जो गोपालगंज में मंदिर के पुजारी की निर्माण हत्या की गई है इसके लिए बिहार सरकार पूर्ण रूप से दोषी है. सरकार को अभिलंब इस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. संसद के सुरक्षा के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इसकी जांच चल रही है और इस जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वही इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के सुप्रीमों जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार की सरकार को विकास से कोई लेना-देना नहीं है. यह सरकार सिर्फ अपना रोटी सेकने में मशहूर है. सत्ता का सुख भोग रही है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल समरस समाज के निर्माण को लेकर आगे बढ़े थे लेकिन नीतीश कुमार की सरकार गूंगी और बहरी सरकार है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है यही कारण है कि पिछले कुछ महीनो से उन्हें किसी कार्यक्रम में बोलने की इजाजत नहीं दिया जा रहा है. खासकर मीडिया के सामने मुख्यमंत्री को नहीं लाया जा रहा है.