जीतन राम मांझी का लालू यादव पर हमला, नवादा घटना को लेकर किया कड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लालू यादव को "गरेड़ी" कहा और आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के लोग उनके समर्थकों के घरों पर हमले कर रहे हैं, लेकिन उनका हौसला नहीं तोड़ सकते. मांझी ने गर्व से अपनी मुसहर जाति का उल्लेख करते हुए लालू यादव से भी अपनी जाति को लेकर खुलकर बोलने की चुनौती दी. नवादा अगलगी कांड के मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने उनके पास से तीन कट्टे और खोखा बरामद किया है. घटना जमीन विवाद से जुड़ी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.