जीतन राम मांझी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- `विदेश में भारत की आलोचना एंटी नेशनल`
झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में चुनाव लड़ेगी और एनडीए के साथ गठबंधन में सीटों का आकलन कर रणनीति तैयार की जा रही है. मांझी ने बताया कि उनकी टीम उन सीटों का आकलन कर रही है, जहां उनकी पार्टी की मजबूत स्थिति है. राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने इसे 'एंटी नेशनल' करार दिया. उन्होंने कहा कि देश की अंदरूनी समस्याओं को विदेश में उजागर करना गलत है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात पर मांझी ने इसे महज प्रशासनिक मामला बताया, जिससे कोई राजनीतिक संबंध नहीं है.