नवादा घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, यादव समाज पर गंभीर आरोप
नवादा में हुई आगजनी की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे यादव समाज के कुछ लोग हैं, जिन्होंने दुसाद समाज के कुछ लोगों को अपने पक्ष में करके मुसहर और चमार जाति पर हमला किया. मांझी ने कहा कि पुलिस ने 12 यादव लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे यह साबित होता है कि दलितों की जमीन पर कब्जा करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की.