जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी को बताया देशद्रोही, लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें देशद्रोही करार दिया है. मांझी ने कहा कि जो नेता संसद में बोलने की बजाय विदेशों में जाकर बयान देते हैं, वे देशद्रोह का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए आरक्षण को कोई भी सरकार छू नहीं सकती, चाहे वह एनडीए की सरकार हो या कोई और. मांझी ने मांग की कि ऐसे नेताओं को देशद्रोही घोषित कर उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई की जानी चाहिए.