जीतन राम मांझी ने भारत बंद का किया विरोध, कहा- `भारत बंद करने वालें स्वार्थी`
सौरभ झा Wed, 21 Aug 2024-8:44 pm,
देशभर में एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमलेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज विभिन्न संगठन 'भारत बंद' के समर्थन में सड़कों पर उतरे. इस बंद को कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला, जबकि कुछ दलों ने इसका विरोध किया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस बंद का समर्थन न करने की घोषणा की. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ संपन्न दलित अपने स्वार्थ के लिए आरक्षण के खिलाफ झूठी बातें फैला रहे हैं. मांझी का कहना है कि कुछ लोग आरक्षण का फायदा उठाकर बेहतर जीवन जी रहे हैं, जबकि अधिकांश दलित अभी भी गरीबी में जी रहे हैं. उन्होंने इस बंद को अपने स्वार्थ के लिए चलाए गए आंदोलन का हिस्सा बताया.