VIDEO: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का ईवीएम पर बयान
सौरभ झा Tue, 08 Oct 2024-8:52 pm,
गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के रुझानों पर टिप्पणी करते हुए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब विपक्ष जीतता है तो ईवीएम को सही मानता है, और जब हारते हैं तो इसे गलत ठहराते हैं. मांझी ने विरोधियों को सलाह दी कि एनडीए की सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई है और उन्हें लोकतंत्र में भरोसा रखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि भारत का चुनाव आयोग निष्पक्ष है और बिना किसी भेदभाव के चुनाव संपन्न कराता है. चाहे परिणाम कुछ भी हों, सभी को चुनाव आयोग पर विश्वास रखना चाहिए.