पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर जीतन राम मांझी का बयान, कहा- `मां भारती का प्रिय पुत्र`
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएसए यात्रा के समापन पर उन्हें 'मां भारती का प्रिय पुत्र' बताते हुए कहा कि उनकी विदेश यात्रा से भारत का गौरव बढ़ा है. प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में भाग लिया और उनके संबोधन को दुनिया लंबे समय तक याद रखेगी. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मोदी जी के द्विपक्षीय बैठकों से भारत के व्यापार और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा ने वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है और हर भारतीय को गर्व महसूस हो रहा है.