केंद्रीय मंत्री Jitan Ram Manjhi ने तेजस्वी पर कसा तंज, गिरिराज सिंह के सीएम नीतीश को Bharat Ratna देने की मांग का किया समर्थन
पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अपने पिता के नाम के कारण सत्ता में आए थे और अनुभवहीन होने के कारण दूसरों के नियंत्रण में रहते थे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका राजनीतिक अनुभव गहरा है और वे हर तरह की सोच रखते हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार पर कभी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं, और वे राजनीति में नए नहीं हैं. मांझी ने गिरिराज सिंह के इस बयान का समर्थन किया. यह बयान बिहार की राजनीतिक हलचल को तेज कर सकता है.