JPSC पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, शुरू हुई राजनीति
JPSC Paper Leak Case: चतरा स्थित उपेन्द्र नाथ वर्मा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उराँव, डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार और एसडीपीओ संदीप सुमन मौके पर पहुंचे. हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही होगी. यदि लापरवाही हुई है तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी.