Kalpana Soren: झारखंड की गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन की जीत, कहा- `गांडेय की जनता ने मुझे बेटी की तरह प्यार दिया`
Kalpana Soren First Reaction: झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बड़ी जीत हासिल की. शुरुआत में 9 राउंड तक वह बीजेपी उम्मीदवार मुनिया देवी से पीछे चल रही थीं, लेकिन अंत में उन्होंने शानदार वापसी की और चुनाव जीत लिया. कल्पना सोरेन ने जीत के बाद कहा, "गांडेय की जनता ने मुझे बेटी की तरह प्यार दिया, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद." मुनिया देवी ने कई घंटों तक बढ़त बनाए रखी, लेकिन अंत में वह यह सीट गंवा बैठीं. इस उलटफेर ने झारखंड की राजनीति में हलचल मचा दी है. कल्पना सोरेन की यह जीत जेएमएम के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.