कटिहार: DCLR कार्यालय में महिला पर वकीलों ने बरसाए डंडे, वायरल वीडियो पर प्रशासन ने जांच शुरू की
Katihar Lawyers beat up woman Viral Video: कटिहार: कटिहार के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) कार्यालय में दो वकीलों द्वारा एक महिला पर डंडे से हमला करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो वकील महिला को बेरहमी से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला किसी मामले को लेकर डीसीएलआर कार्यालय पहुंची थी, जहां वकीलों द्वारा यह घटना हुई. इस वीडियो की पुष्टि जी मीडिया ने नहीं की है, लेकिन इस घटना ने समाज में आक्रोश की लहर फैला दी है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की सच्चाई जानने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.