Bihar Political Crisis: KC Tyagi का बड़ा खुलासा, बताया Nitish ने क्यों तोड़ा गठबंधन?
Bihar political crisis: जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बताया कि नीतीश कुमार ने सभी को एक साथ लाकर गठबंधन बनाया था. पूरे देश में यात्रा की और सभी को एक साथ लाया. यह पहले से ही तय था कि इंडिया अलायंस बिना पीएम उम्मीदवार घोषित किए लोकसभा चुनाव लड़ेगा. लेकिन कांग्रेस के मन में खोट था. उन्होंने गठबंधन का नेतृत्व हथियाने के लिए खड़गे का नाम आगे बढ़ाया और माना जा रहा है कि नीतीश कुमार गठबंधन में मामला नहीं सुलझने से नाराज थे. वे कांग्रेस के रवैये से नाखुश थे.